द. अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका दूसरा टेस्ट और सीरीज जीत के करीब

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 जुलाई 2018, 6:19 PM (IST)

कोलंबो। पहला टेस्ट 278 रन से जीतने वाले श्रीलंका ने दो मैच की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का क्लीनस्वीप करने की तैयारी कर ली है। श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को 490 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा। स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 41 ओवर में 139 रन की कीमत में अपने पांच विकेट खो दिए थे। मेहमान टीम को अब भी जीत के लिए 351 रन की दरकार है, जबकि मेजबान जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं।

थेयुनिस डी ब्रुइन 97 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 45 और तेम्बा बावुमा 14 रन पर नाबाद हैं। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 37 और एडेन मार्कराम ने 14 रन का योगदान दिया। हाशिम अमला 6, कप्तान फाफ डु प्लेसिस 7 और केशव महाराज 0 रन पर पैवेलियन लौटे। रंगना हेराथ और अकिला धनंजय ने 2-2 और दिलरुवान परेरा ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले श्रीलंका ने सुबह अपनी दूसरी पारी 151/3 रन से आगे शुरू की। श्रीलंका ने पारी पांच विकेट पर 275 रन बनाकर घोषित कर दी। दिमुथ करुणारत्ने ने 136 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 85 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज (71) और दानुष्का गुणातिलका (61) ने भी अर्धशतक जमाए। रोशेन सिल्वा 32 रन पर नाबाद लौटे। केशव महाराज ने तीन और लुंजी एनजिडी ने एक विकेट लिया। श्रीलंका ने पहली पारी 338 और दक्षिण अफ्रीका ने 124 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...