पाक में चुनाव से पहले ‘उम्मीदवार’ ने खुद को गोली मारी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 जुलाई 2018, 5:34 PM (IST)

लाहौर। पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले पंजाब प्रांत में निर्दलीय उम्मीदवार ने खुदकुशी कर ली है। मिर्जा मोहम्मद मोहम्मद मुगल नाम के युवक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे। दरअसल, मिर्जा मोहम्मद मोहम्मद मुगल का अपने बेटों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने खुद को गोली मार ली। खबरों की मानें तो मुगल को अपने घर पर ही विरोध का सामना करना पड़ रहा था और उनके बेटों ने पाकिस्तान की पूर्व सत्ताशीन पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग का समर्थन किया है।

मिर्जा मोहम्मद मोहम्मद मुगल फैसलाबाद में एनए -103 और पीपी-103 दो निर्वाचन क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे और उनका चुनाव चिन्ह पिकअप ट्रक था। दोनों ही सीटों पर उनके बेटे विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन कर रहे थे।

घटना के बाद पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव टाल दिया है। चुनाव लडऩे को लेकर मुगल का अपने बेटों से विवाद चल रहा था और मामला इतना आगे बढ़ गया कि उन्होंने खुद को गोली से उड़ा दिया। मुगल का शव एक क्रबिस्तान के पास मिला।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में मुख्य मुकाबाला नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन और क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच है। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे के बिलावल भुट्टो की पीपीपी भी तीसरी मुख्य पार्टी है। अभी तक पाकिस्तीनी मीडिया में जिस तरह के एग्जिट पोल आ रहे हैं उससे इमरान खान की पार्टी सत्ता में आती हुई दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे