भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऐसा बोले जॉनी बेयरस्टॉ

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 जुलाई 2018, 5:19 PM (IST)

लंदन। इंग्लैंड के विकेटकीपर और दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने अपनी टीम से अपील करते हुए कहा है कि भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद टीम ने जो लय हासिल की है उसे एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भी बरकरार रखे।

भारत को एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करना है। बेयरस्टॉ ने स्काई स्पोट्र्स न्यूज से बातचीत में कहा कि टेस्ट और वनडे के बीच खिलाडिय़ों को थोड़ी परेशानी होती है। सीरीज जीतने के बाद हालांकि स्वाभाविक है कि आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।

भारत ने हालांकि तीन मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया और पहले वनडे में भी जीत हासिल की थी, लेकिन इंग्लैंड ने बाकी दो वनडे लगातार जीत टी20 की हार का बदला लिया। बेयरस्टॉ ने कहा कि जब आप नंबर-1 टीम हो और आपको दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेलना हो तो हमेशा ही दबाव रहता है। इस दबाव के साथ सीरीज जीतना मजेदार था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि हम उस जीत से मिले आत्मविश्वास को टेस्ट में भी ले जाएंगे, लेकिन हमें साथ ही याद रखना होगा कि टेस्ट क्रिकेट बिल्कुल अलग प्रारूप है। यह अलग खेल है। इंग्लैंड का अगर हाल ही टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन देखा जाए तो वह काफी निराशाजनक रहा है। उसने पिछली तीन सीरीज में सिर्फ एक टेस्ट जीता है। 28 साल के बेयरस्टॉ 54 टेस्ट, 51 वनडे और 27 टी20 मैच खेल चुके हैं। बेयरस्टॉ के टेस्ट में 3341, वनडे में 1962 और 27 टी20 मैच में 396 रन है।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....