एशियाई जूनियर चैंपियनशिप : फाइनल में लक्ष्य, अब टॉप सीड से भिड़ेंगे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 जुलाई 2018, 6:15 PM (IST)

नई दिल्ली। छठी सीड भारत के लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जकार्ता में खेली जा रही एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। लक्ष्य ने सेमीफाइनल में चौथी सीड इंडोनेशिया के इखसान लियोनाडरे इमानुएल रुमबे को 21-7, 21-14 से हराया। फाइनल में उनका सामना टॉप सीड थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसरन से होगा। थाईलैंड के खिलाड़ी ने तीसरी सीड चीन के यूपेंग बेई को 21-14, 21-12 से मात दे फाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद लक्ष्य ने कहा, फाइनल में पहुंचना सुकून की बात है। मैं जिस तरह से खेल रहा हूं उससे खुश हूं। मेरी कोशिश अपने इसी प्रदर्शन को फाइनल में बरकरार रखने की है। लक्ष्य अपने करियर में थाईलैंड के खिलाड़ी से पहली बार भिडेंग़े। फाइनल की रणनीति के बारे में उन्होंने कहा, मैंने उनका सामना पहले कभी नहीं किया है, लेकिन मेरी कोशिश होगी कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ कर सकूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फाइनल का परिणाम चाहे जो हो, एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने वाले लक्ष्य इस बार अपने पदक का रंग बदल कर ही लौटेंगे। लक्ष्य ने क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड चीन के ली शीफेंग को 21-14, 21-12 से मात दी थी। हालांकि भारत की युगल जोड़ी मनजीत सिंह और डिंकु सिंह ने चीन के डी जिजान और वांग चांग की जोड़ी से हार मिली। चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-7, 21-15 से मात दी।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...