सेस्क फैब्रेगास ने कहा, ईडन हेजार्ड चेल्सी के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 जुलाई 2018, 5:55 PM (IST)

लंदन (इंग्लैंड)। अनुभवी मिडफील्डर सेस्क फैब्रेगास ने कहा कि ईडन हेजार्ड इंग्लिश क्लब चेल्सी के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और क्लब को उनकी जरूरत है। हेजार्ड ने 2018 फीफा विश्व कप में बेल्जियम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और रूस में उन्हें सिल्वर बॉल से भी नवाजा गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे नए सीजन के शुरू होने से पहले स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड में शामिल हो सकते हैं।

गोल डॉट कॉम ने फैब्रेगास के हवाले से बताया, मैं झूठ नहीं बोलूंगा। मैं उनसे अक्सर बातचीत करता हूं। वे हमारे क्लब के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और चेल्सी को अपने सबसे अच्छे खिलाड़ी को क्लब में बनाए रखने की जरूरत है। फैब्रेगास ने कहा, वे जानते हैं कि प्रशंसक उनसे मोहब्बत करते हैं और वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ खेलने पर हमें गर्व होता है। मैं चाहता हूं कि वे हमारे साथ रुके।

मैंने बार्सिलोना, बायर्न की जगह लिवरपूल को चुना : नाबी केइटा

लिवरपूल (इंग्लैंड)।
मिडफील्डर नाबी केइटा ने माना कि वे इंग्लिश क्लब लिवरपूल में खेलने के लिए बार्सिलोना और बायर्न म्यूनिख जैसे शीर्ष यूरोपीय क्लब में शामिल नहीं हुए। गोल डॉट कॉम ने केइटा के हवाले से बताया, यह सच है कि दूसरे क्लब मुझे अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। लेकिन मैं कोच के कारण लिवरपूल आना चाहता था। हमारे बीच काफी बातें हुई थी। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट के बारे में जो भी मुझे बताया उससे मैं काफी प्रभावित हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैं क्लब का विकास होते हुए देख सकता था। फिर मैंने सादियो माने से भी लंबी बातचीत की। केइटा ने जर्मनी लीग की टीम आर बी लाइपजिग से 5.2 करोड़ पाउंड में लिवरपूल में शामिल हुए थे। अफ्रीकी देश गिनी के 23 वर्षीय स्टार इंग्लिश क्लब की मिडफील्ड में फैबिनियो और कप्तान जॉर्डन हेंडरसन के साथ खेलते नजर आएंगे।

केइटा ने कहा, मुझे नहीं लगता कि शारीरिक खेल दिखाना बुरी बात है। मैंने काफी इंग्लिश फुटबॉल देखा और मैं इससे समझौता करने के लिए तैयार हूं। मुझे गेंद जीतना पसंद है। मैं सकारात्मक मानसिकता वाला खिलाड़ी हूं। मैं हमेशा जीतना पसंद करता हूं, इसलिए मैं पिच पर काफी आक्रामक हूं।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...