राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में आए देशभर से ट्रेवल समुदाय के लोग

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 जुलाई 2018, 5:42 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) 2018 की एग्जीबिशन का उद्घाटन बी. एम. बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन कुलदीप रांका और एफएचटीआर के प्रेसीडेंट भीम सिंह द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर निदेशक पर्यटन प्रदीप बोराड और एफएचटीआर के महासचिव ज्ञान प्रकाश भी उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद प्रमुख शासन सचिव पर्यटन द्वारा एग्जीबिशन का अवलोकन किया गया।

इस ट्रेवल मार्ट में फैडरेशन ऑफ हॉस्पेटिलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) द्वारा विभिन्न पैवेलियंस लगाए गए हैं। यह मार्ट भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय एवं होस्ट पार्टनर राज्य राजस्थान द्वारा समर्थित है।

दो दिवसीय इस मार्ट में भारतभर से 200 से अधिक टूर ऑपरेटर (बायर्स) शामिल हुए हैं। ये राजस्थान के 160 से अधिक सैलर्स के साथ बी2बी मीटिंग्स कर रहे हैं। इन सैलर्स में होटल श्रृंखलाएं, रेस्टोरेंट, स्पा ऑनर्स व ट्रेवल एजेंसियां शामिल हैं। कई प्रतिभागी राज्य के लेसर-नोन डेस्टिनेशंस का प्रतिनिधित्व करने के लिए पहली बार किसी मार्ट में शामिल हुए हैं। इनमें बूंदी, हाड़ौती, झालावाड़, करौली, शेखावटी, कुंभलगढ़ और सांभर कुछ प्रमुख स्थान हैं। मार्ट के तहत मकुंदरा हिल्स और बेरा जैसे वन्यजीव स्थलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

मार्ट में भारत की खूबसूरत कला और शिल्प विरासत, ज्वैलरी की परम्पराओं व कई कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के लिए आम्रपाली म्यूजियम तथा म्यूजियम ऑफ जैम्स एंड ज्वैलरी फैडरेशन, जयपुर की ओर से स्टॉल्स लगाए गए हैं। इन स्टॉल्स पर रत्नों व आभूषणों जानकारी दी जा रही है और ऐतिहासिक आर्टीफेक्टस के महत्व को भी समझाया जा रहा है। इसी प्रकार ‘आर्टचिल-आमेर फोर्ट‘ द्वारा मल्टीमीडिया आर्ट के अनुभव, पेंटिंग्स, विशिष्ट मिनिएचर, थ्री डी आर्ट व वीड़ियो आर्ट प्रदर्शित किए जा रहे हैं। शो में आयुर्वेद रिसॉर्ट्स, वाइल्डलाइफ सफारी और डेजर्ट सफारी कैम्प जैसी अनूठी गतिविधियां विजिटर्स का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मार्ट में आधुनिक व दृश्यात्मक थीम पर आधारित राजस्थान पैवेलियन में आज 100 बी2बी प्री-शिड्यूलड मीटिंग्स हुई। यहां विशाल एलईडी स्क्रीनें लगाई गई है और पैवेलियन को राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 2016 में शुरू किए गए ‘जाने क्या दिख जाए‘ कैम्पेन के अनुसार डिजाइन किया गया है।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

उल्लेखनीय है कि आरडीटीएम 2018 होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए), राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आरएटीओ) जैसे राजस्थान के कई उद्योग संघों द्वारा तथा आईएटीओ, एडीटीओआई, टीएएआई, टीएएफआई, एटीओएआई, आईसीपीबी और ईटीएए जैसे राष्ट्रीय संघों द्वारा समर्थित है।

ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह