फिल्म धड़क का पहला दिना रहा बेस्ट,,लेकिन संजू की कमाई लगातार हैं जारी..

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 जुलाई 2018, 1:48 PM (IST)

मुंबई। सिनेमाघरों के बड़े पर्दे पर दो फिल्म बड़ी फिल्में लगी हुई है। एक फिल्म 29 जून को जैसे ही बड़े पर्दे पर आई,फिल्म ने धमाल मचा दिया। आप समझ गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे है। आईये आपकों बताते है कि वे कौन सी फिल्म हैं। संजय दत्त पर बनीं उनकी बॉयोपिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। वहीं कल भी शुक्रवार था,.,तो कल भी दो नए किड्स स्टार की फिल्म रिलीज हुई है और उस फिल्म का नाम है धड़क।

बॉक्स ऑफिस पर संजू का कलेक्शन देख सबको लगा कि कई फिल्म धड़क पर असर ना पड़े,लेकिन फिल्म का पहला दिन शानदार गया है। हाल ही में अब ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म की पहले दिन की कलेक्शन सामने आ गई है। जाह्नवी की 'धड़क' के पहले दिन का कलेक्शन 7 से 8 करोड़ के बीच है। 'धड़क' फिल्म का बजट 50 करोड़ है। ऐसे में जाह्नवी की पहली फिल्म होने की वजह से कलेक्शन एक हिसाब से ठीक कहा जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं रणबीर कपूर की फिल्म संजू की बात करें तो 'संजू' के रिलीज के चौथे हफ्ते भी अपना जलवा कायम रखा और चौथे हफ्ते के पहले शुक्रवार को इसका आंकड़ा 330 करोड़ के करीब पहुंच गया है। वहीं जाह्नवी की धड़क ने वैसे तो अच्छी शुरुआत की है लेकिन संजू के आगे जाह्नवी और ईशान की फिल्म टिक नहीं पा रही है। खबरों की मानें तो 'धड़क' का 'संजू' के कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन कमाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें - अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’

फिल्म की बात करें तो यह 'सैराट' फिल्म का रीमेक हो लेकिन दोनों फिल्में एक दूसरे से एकदम अलग है। 'धड़क' में ईशान और जाह्नवी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। 'धड़क' फिल्म को भारत में 2235 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं विदेश में 'धड़क' को 556 स्क्रीन्स मिली है। फिलहाल अब देखना ये है कि फिल्म आने वाले वक्त में कितना कलेक्शन कर पाती है।

ये भी पढ़ें - हसीन तो बहुत हैं लेकिन हेलन जैसा कोई नहीं..