ऑस्ट्रेलिया से घर में टक्कर लेगा इंग्लैंड, ECB ने जारी किया कार्यक्रम

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 जुलाई 2018, 11:59 AM (IST)

लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली इस प्रतिष्ठित सीरीज की शुरुआत पांच अगस्त से होगी। 2017-18 में खेली गई एशेज सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मैच पांच अगस्त को एजबेस्टन में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉड्र्स मैदान पर 14 से 18 अगस्त के बीच खेला जाएगा। हेडिंग्ले तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा जो 22 से 26 अगस्त तक चलेगा। तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के बीच 11 दिन का अंतर है। चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में आठ सितंबर से शुरू होगा।

आखिरी टेस्ट ओवल में 16 सितंबर से शुरू होगा। इस एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू सीजन की शुरुआत करेगा। इंग्लैंड, पाकिस्तान के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज और एक टी20 मैच खेलेगा। पाकिस्तान का यह दौरा पांच मई से टी20 मैच के साथ शुरू होगा जो 19 मई तक चलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस सीरीज के बाद इंग्लैंड को आईसीसी विश्व कप की मेजबानी भी करनी है। विश्व कप 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टॉम हैरिसन ने कहा कि अगले ग्रीष्मकाल में आईसीसी विश्व कप भी होना है और एशेज सीरीज भी। यह सभी उम्र के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी बात है। इंग्लैंड के समर्थकों के लिए एशेज सीरीज से बढक़र कुछ नहीं हो सकता।

यह नई टेस्ट चैम्पियनशिप में इंग्लैंड की पहली सीरीज भी होगी। यह हमारे लिए काफी उत्साह वाली बात है। इंग्लैंड एशेज से पहले आयरलैंड के साथ एक चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलेगा। यह मैच 24 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि आयरलैंड को पिछले साल टेस्ट टीम का दर्जा दिया गया था और ऐसे में इस साल मई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...