रणबीर कपूर खिलाफ केस दर्ज, जानिए क्या है मामला!

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 जुलाई 2018, 7:57 PM (IST)

नई दिल्ली। बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘संजू’ की रिलीज के बाद से ही खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। हर कोई उनकी अदाकारी के लिए उनकी खूब तारीफें हो रही है।

लेकिन किन्हीं गलत वजहों से एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, रणबीर कपूर के ऊपर एक किराएदार ने केस कर दिया है और 50 लाख रुपए देने की मांग भी की है। खबरों के मुताबिक, पुणे के कोरेगांव पार्क के ट्रम्प टावर में रणबीर कपूर का एक अपार्टमेंट है, जिसे उन्होंने शीतल सूर्यवंशी को किराए पर दे रखा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

किराएदार शीतल सूर्यवंशी ने रणबीर पर आरोप लगाया है और केस भी दर्ज किया है कि रणबीर ने उन्हें रेंट एग्रीमेंट का टाइम पूरा होने से पहले ही घर से निकाल दिया है। शीतल का कहना है कि उनके बीच 4 लाख के हिसाब से 12 महीने तक का एग्रीमेंट हुआ था और उन्होंने 24 लाख का डिपॉजिट भी जमा किया था।

उसके बाद भी उनसे समय पूरा होने से पहले ही घर खली करवा लिया गया। इसी मामले को लेकर पुणे की सिविल कोर्ट में किराएदार शीतल ने रणबीर के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है और साथ ही 50 लाख रुपए देने की मांग भी की है वो भी ब्याज के साथ।

ये भी पढ़ें - ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग

इस सब मामले में रणबीर ने कहा कि किराएदार ने घर अपनी मर्जी से खाली करा है। रेंट एग्रीमेंट में साफ-साफ लिखा है कि किराए पर लिए जाने के बाद अपार्टमेंट 12 महीनों के लिए अलॉट कर दिया गया था। साथ ही रणबीर ने ये भी बताया कि किराएदार ने 3 महीने का किराया भी नहीं दिया था इसलिए डिपॉजिट से बकाया रकम काट ली गई थी। बाकि, इस केस की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होनी है।

ये भी पढ़ें - इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग