कुछ ही स्थानों पर हुई बारिश, कमजोर पड़ी मानसून की स्थिति

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 जुलाई 2018, 1:21 PM (IST)

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिमी मानसून की स्थिति कमजोर बनी हुई है और कुछ क्षेत्रों में ही बारिश हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि, रविवार से कई जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "मानसून पिछले कुछ दिनों से काफी हद तक निष्क्रिय रहा है, क्योंकि पिछले 24 घंटों (गुरुवार से) में कुछ स्थानों पर ही बारिश हुई है।"

न्यूनतम तापमान में कोई अच्छा परिवर्तन नहीं हुआ है लेकिन अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।

पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली, पालमपुर और डलहौजी में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है।

राज्य में शिमला के पास जब्बारहट्टी में सबसे ज्यादा 41.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे