U-19 : सचिन तेंदुलकर के बेटे ने मैच में बनाया रिकॉर्ड! फैंस ने लगाई क्लास

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 जुलाई 2018, 8:54 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक बेहतरीन बल्लेबाज थे लेकिन उनके पुत्र अर्जुन तेंदुलकर एक ऑलराउंडर हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला अंडर-19 मैच खेलकर अपने करियर की शुरुआत कर दी है। पहले मैच में उन्होंने गेंदबाजी के मामले में उपलब्धि हासिल की, वहीं बतौर बल्लेबाज उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। मैच के दौरान अर्जुन अपना स्कोर का खाता नहीं खोल सके और जीरो पर आउट हो गए।

भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से पहली बार मैदान पर उतरे अर्जुन तेंदुलकर के लिए ये एक बड़ा मौका था और उनकी शुरुआत भी अच्छी रही क्योंकि उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में एक विकेट ले लिया। हालांकि जब बल्लेबाजी की बारी आई तो वो 0 पर आउट हो गए। अर्जुन तेंदुलकर युवा श्रीलंकाई टीम के खिलाफ इस मैच में नौवें पायदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे लेकिन 11 गेंदों तक संघर्ष करने के बाद वो 124वें ओवर में पीडब्ल्यूएस दुल्शान की गेंद पर आउट हो गए। जैसे ही उनके पहली ही पारी में 0 पर आउट होने की खबर फैली, वैसे ही सोशल मीडिया पर भी हलचल शुरू हो गई।

फैंस ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, इन्हीं में से कुछ आपके सामने पेश करते हैं..


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एक फैन ने कहा लेजेंड का बेटा होना आसान नहीं है। और मेहनत करो।

जबकि एक क्रिकेट फैन ने सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त व पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली का नाम लेते हुए चुटली की। इस फैन ने कहा-क्या कांबली भावुक हो गए हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

वहीं, एक फैन ने सचिन तेंदुलकर की पहली पारी याद दिलाते हुए अर्जुन को हौसला देने का प्रयास किया। इस फैन ने लिखा, ‘अर्जुन तेंदुलकर पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच (युवा) में डक पर आउट। अपने पिता के कदमों पर चल रहा है।’

जबकि एक क्रिकेट फैन ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या अब सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर भी शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जीरो’ का प्रमोशन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

आपको बता दें कि अर्जुन के पिता व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का वनडे क्रिकेट करियर भी कुछ इसी अंदाज में शुरू हुआ था या ये कहें कि इससे भी बुरे अंदाज में शुरू हुआ था।

सचिन अपने पहले दोनों वनडे मैचों में शून्य पर आउट हुए थे जबकि अपनी पहली टेस्ट पारी में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 15 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....