विराट कोहली पर दिए बयान को लेकर पैट कमिंस ने अब कहा ऐसा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 जुलाई 2018, 5:34 PM (IST)

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर दिए गए बयान पर सफाई दी है और कहा है कि उनके बयान को दूसरे तरीके से लिया गया। कमिंस ने बीते दिनों कहा था कि कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक भी शतक नहीं बना पाएंगे। उनके इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड में खेल रही है। इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलना है, जो एक बड़ी चुनौती होगी।

अब कमिंस ने कहा है कि कोहली के खिलाफ उन्होंने जो बयान दिया उस पर जो प्रतिक्रियाएं मिलीं उससे वो बेहद हैरान हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कमिंस के हवाले से लिखा है, मैंने जो कोहली के बारे में कहा था उस पर जो प्रतिक्रियाएं आईं, उनसे मैं हैरान हूं। उन्होंने कहा, जिस तरह मेरे बयान को लिया गया मैं उससे उलट कहना चाहता था।

मैं कोहली की तारीफ करना चाहता था और कहना चाहता था कि मेरी ख्वाहिश है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया में शतक न बनाएं। उन्होंने कहा, कोहली टीम के अहम खिलाड़ी हैं और रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसलिए अगर वो रन नहीं बना पाते हैं तो इससे हमें जीतने में मदद मिलेगी, लेकिन मैं निश्चित तौर पर यह नहीं कहना चाहता था कि वे अच्छे बल्लेबाज नहीं हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कमिंस ने चैनल-7 की क्रिकेट कवरेज की लांचिंग को लेकर आयोजित किए गए स्टेज शो में एंकर ब्रूस मैक्एवने के पूछे गए सवाल पर कहा था, मुझे लगता है कि कोहली शतक नहीं लगाएं। हमें उन्हें जल्द आउट कर देंगे। अब कमिंस ने कहा, ब्रूस ने मुझे मेरी राय पूछी थी। उस पर मैंने कहा था कि मैं विराट कोहली को रन बनाते नहीं देखना चाहता क्योंकि वो काफी शानदार बल्लेबाज हैं। उल्लेखनीय है कि 25 वर्षीय कमिंस ने अभी तक 14 टेस्ट में 66, 39 वनडे में 64 और 18 टी20 मैच में 23 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....