एप्पल ने साल की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन बाजार में...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 जुलाई 2018, 4:38 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने साल 2018 की दूसरी तिमाही में अमेरिकी स्मार्टफोन बाजार में अपनी हिस्सेदारी मजबूत की है, जिससे एंड्रायड की बाजार हिस्सेदारी कम हुई है, साथ ही एप्पल ब्रांड मूल्य के मामले में सैमसंग के बराबर आ गई है। एक रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

कंज्यूमर इंटेलिजेंस रिसर्च पार्टनर्स (सीआईआरपी) ने कहा कि आईफोन निर्माता ने अमेरिका में 36 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है, जबकि एंड्रायड की बाजार हिस्सेदारी 63 फीसदी है।

वहीं, बात जब ब्रांड लायल्टी की आती है तो समीक्षाधीन तिमाही में एप्पल की हिस्सेदारी 36 फीसदी रही, जबकि सैमसंग की भी 36 फीसदी रही।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एप्पल इनसाइडर की रिपोर्ट में सीआईआरपी के भागीदार और सहसंस्थापक जोश लोविट्ज के हवाले से बताया गया, ‘‘एप्पल के आईओस ने एक्टिवेशन के मामले में अपनी हिस्सेदारी पिछली तिमाही और एक साल पहले की तिमाही की तुलना में मजबूत की है।’’


ये भी पढ़ें - अगर आपके व्हॉट्सएप पर यह मैसेज तो हो जाएं सावधान

उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह एक साल पहले की तुलना में ठीक विपरीत है, जबकि 2017 की मार्च में खत्म हुई तिमाही में एप्पल की बाजार हिस्सेदारी घट रही थी। जैसा कि हमने पहले देखा है, उपभोक्ता एक ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रति तेजी से वफादार बन गए हैं।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....