महिला को ठगने के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 जुलाई 2018, 08:41 AM (IST)

गुरुग्राम। महिला के पति को भूतों से मुक्त कराने के बहाने पर महिला को ठगने के आरोप में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है। तांत्रिक ने महिला से सोने के गहने व नकदी धोखे से ले लिए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मेरठ निवासी 33 साल के 'सूफी बाबा' माजिद को गुरुग्राम के बस स्टैंड के पास उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) व 406 (विश्वासघात करने) व अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि तांत्रिक पैम्फलेट के जरिए खुद का प्रचार करता था और सभी प्रकार की दिक्कतों व रोग का इलाज करने का प्रस्ताव देता था।

महिला ने अपने बीमार पति के इलाज के लिए उससे संपर्क किया।

विशेष प्रार्थना के जरिए उसके इलाज का वादा करते हुए उसने महिला से उसके गहने व नकदी ठग लिए।

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "प्राथमिक जांच से पता चलता है कि माजिद खास तौर से महिलाओं को ठगता है। हम उससे दो दिन की पुलिस रिमांड में पूछताछ कर रहे हैं।"

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे