खरीफ की खरीदारी के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश-कर्णदेव

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 जुलाई 2018, 10:28 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कांबोज ने एजैंसियों को खरीफ की फसलों की समुचित खरीदारी के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिये ताकि सभी किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके।

कांबोज आज यहां हैफेड, एफसीआई, हरियाणा राज्य वेयर हाऊस निगम तथा कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार द्वारा फसलों के बढ़ाए गए मूल्य को लेकर किसानों में काफी उत्साह है। इसके चलते प्रदेश के किसानों द्वारा खरीफ की फसलों की बुआई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

खाद्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा धान, बाजरा तथा मक्का की फसल की बुआई का सर्वें करवाया जाएगा ताकि किसानों की फसल की खरीद के पूरे इंतजाम किये जा सके। इसके लिए समुचित मात्रा में बारदाना एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समय रहते उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामनिवास, निदेशक संजीव वर्मा तथा हैफेड, एफसीआई तथा हरियाणा राज्य वेयर हाऊस निगम सहित राज्य की विभिन्न खरीद एजैंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे