तबादलों पर विवाद - सीएमओ ने तलब की तबादलों की अनुशंसा समेत लिस्ट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 जुलाई 2018, 7:33 PM (IST)

जयपुर । क्या तबादलों का लेकर रुपये चले, क्या तबादलों को लेकर एक विभाग के मंत्री ने दूसरे विभाग के मंत्री की अनुशंसा नहीं मानी। क्या तबादलों को लेकर भाजपा विधायकों की अनुशंसा नहीं चली। कुछ ऐसे ही मुद्दे वसुंधरा कैबिनेट में छाये रहे। तबादलों को लेकर खुद सीएमओ ने विभिन्न विभागों के तबादलों की लिस्ट तलब कर ली है।
सूत्रों के मुताबिक तबादलों की लिस्ट में सीएमओ की तरफ से यह जानकारी मांगी गई है कि सीएम वसुंधरा राजे की अनुशंसा, मंत्री की अनुशंसा और किसी भाजपा विधायक की अनुशंसा पर कितने-कितने ट्रांसफर हुए है।
आपको बता दे कि बीते दिनों शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया के बीच तबादलों को लेकर हाथापाई की नौबत आ गई थी। वहीं भाजपा विधायक मामन सिंह भी शिक्षा राज्यमंत्री के सामने बिफर पड़े थे। इसके अलावा बीते दिनों भाजपा मुख्यालय पर चिकित्सा मंत्री कालाचरण सराफ से संसदीय सचिव भीमा भाई भी उलझ गए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे