डीजी स्तर पर नहीं, अब होमगार्ड्स की नियुक्ति करेगी राज्य स्तरीय सलेक्शन कमेटी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 जुलाई 2018, 7:16 PM (IST)

जयपुर । मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अब प्रदेश में होमगार्ड्स की नियुक्ति राज्य सरकार के स्तर से करने का फैसला हुआ है। कैबिनेट की बैठक के बाद ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि पहले होमगार्ड्स की भर्ती डीजी के स्तर पर की जाती थी, लेकिन अब कैबिनेट ने होमगार्ड्स की भर्ती के लिए राज्य स्तर पर सलेक्शन कमेटी बनाने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में भी कमेटी बनेगी। उन्होंने बताया कि अब नर्सिंग अधीक्षक का एक ही पद होगा, और प्रदेश में रिक्त पड़े 215 नर्सिंग अधीक्षकों भर्ती जल्द होगी, और यह भर्ती सिर्फ पदोन्नति से होगी।
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने 8 शहीदों के आश्रितों को राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड की तरफ से जयपुर में एमआईजी बी का फ्लैट भी देने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि अधीनस्थ कोर्ट में लगे कर्मचारियों के लिए कोर्ट ने शेट्‌टी आयोग की सिफारिशों के आधार पर 1-12007 से एरियर देने का फैसला कियाहै। साथ ही 1-7-2013 से वेतन निर्धारण करने का भी फैसला किया है। उन्होंने बताया कि अब संस्कृत विश्वविद्यालयों में नियुक्ति सर्च कमेटी के द्वारा होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे