वनडे रैंकिंग : कुलदीप यादव पहली बार टॉप-10 में, विराट कोहली...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 जुलाई 2018, 6:43 PM (IST)

दुबई। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पहली बार वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में जगह बनाई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में कुलदीप को छठा स्थान मिला है। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट अपने करियर में पहली बार दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे हैं।

तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से मात देकर उसके लगातार सीरीज जीतने के क्रम को रोक दिया। कुलदीप ने इस सीरीज में कुल नौ विकेट अपने नाम किए जिसमें ट्रेंट ब्रिज में खेले गए वनडे में लिए गए छह विकेट शामिल हैं। इसके कारण वह आठ स्थान की छलांग के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। शीर्ष-10 में शामिल कुलदीप भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम हैं। वहीं कुलदीप के साथी युजवेंद्र चहल को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 10वें स्थान पर आ गए हैं।

रूट ने इस सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में शतक जड़े थे और इसी वजह से उनके खाते में 93 अंक जुड़े जो उन्हें दूसरे स्थान पर ले गए। वे चार स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर कायम हैं। रोहित शर्मा ने अपना चौथा स्थान बनाए रखा है। शिखर धवन भी 10वें स्थान पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अंडर-19 क्रिकेट : ताएदे-बदोनी के शतक से भारत को 229 की बढ़त

कोलंबो।
अथर्वा ताएदे (113) और आयुष बदोनी (नाबाद 107) के शतकों की मदद से भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन बुधवार को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 473 रन का विशाल स्कोर बना लिया। श्रीलंका अंडर-19 क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। भारतीय टीम 229 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक बदोनी 115 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के जबकि नेहाल वाधेरा 117 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

श्रीलंका के लिए केवी परेरा और सेनारत्ने ने दो-दो विकेट लिए हैं जबकि सटी मेंडिस को एक सफलता मिली है। इससे पहले, भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने कल के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 92 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए देवदत पडीकल 34 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा पवन शाह ने 90 गेंदों पर चार चौके लगाए और 38 रन बनाए। यश राठौर ने 70 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 34 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...