जिला परिषद, पंचायत समितियां और ग्राम पंचायतें भंग, अकाली दल का दबदबा खत्म

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 जुलाई 2018, 6:02 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्य में जिला परिषद, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों को भंग कर दिया है। देहाती विकास और पंचायत विभाग की तरफ से इस संबंधी बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

विभाग द्वारा इस संबंधी आदेश जारी करके चुने हुए नुमायंदों की जगह प्रबंधक लगा दिए गए हैं। देहाती संस्थाओं को भंग कर दिया गया है। अब तक ग्राम पंचायतों, समितियों और जिला परिषदों पर अकाली दल का कब्जा था और सरकार के इन आदेशों के बाद देहाती क्षेत्र में अकाली के नुमायंदों का दबदबा खत्म हो जाएगा और पंचायतों की बागडोर सीधी सरकार के पास चली जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे