ट्विटर पर सबसे अधिक चर्चा में रहा एमबाप्पे का गोल, नेमार...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 जुलाई 2018, 5:12 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को। फीफा विश्व कप के फाइनल मैच में फ्रांस के लिए केलियान एमबाप्पे का गोल ट्विटर पर सबसे अधिक चर्चा का विषय बना रहा। ट्विटर की ओर से दर्शाए गए आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है। इस गोल के कारण एमबाप्पे ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले के बाद विश्व कप के फाइनल में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। ट्विटर ने मंगलवार को कहा, ब्राजील के खिलाड़ी नेमार जूनियर इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक चर्चा का विषय बने रहे।

शानदार गोल और अच्छे पास के लिए मैदान पर लोट-पोट करने वाले उनके एक्शन ने सबको आकर्षित किया। इसके अलावा, ट्विटर पर विश्व की सभी टीमों में ब्राजील के बारे में सबसे अधिक चर्चा की गई। इसके बाद फ्रांस और अर्जेंटीना के बारे में चर्चा हुई। आंकड़ों के अनुसार, विश्व कप के दौरान हुए ट्वीट पर 115 अरब प्रतिक्रियाएं देखी गई। लाइव मैचों के लिए कई चर्चाएं हुई।

अर्जेटीना में बैल का नाम रखा गया एमबाप्पे

ब्यूनर्स आयर्स।
फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में स्टार बनकर उभरे फ्रांसीसी खिलाड़ी केलियान एमबाप्पे इतने प्रसिद्ध हो गए हैं कि अर्जेंटीना में एक बैल का नाम उनके नाम पर रख दिया गया है। 22 महीने के इस बैल का वजन 920 किलोग्राम है और यह अर्जेंटीना के एग्रीकल्चर एंड इंडस्ट्री एक्सपो में शामिल होने वाला 132वां जानवर है।

कुराको फार्म के मालिक रैंचर लुसियानो नाम के शख्स का यह वर्ण संकर बैल काफी हष्ट पुष्ट है। लुसियानो ने कहा वे इस साल विश्व कप के जुनून में विश्व विजेता को सम्मान देना चाहते थे। एमबाप्पे को इस विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पीएसजी में बने रहने चाहते हैं नेमार-एमबाप्पे : अकादमी निदेशक

पेरिस।
फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की युवा अकादमी के निदेशक लुइस फर्नादेस ने कहा कि कई क्लबों से नाम जुडऩे के बावजूद स्टार खिलाड़ी नेमार और केलियान एमबाप्पे अपने क्लब में बने रहना चाहते हैं। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार और एमबाप्पे का नाम रियल मेड्रिड से जोड़ा जा रहा है। रेडियो मार्का को दिए बयान में फनांदेस ने कहा, नेमार ने पीएसजी में बने रहने का फैसला किया है।

वे विश्व कप में असफल रहने के बाद आगे सफल होना चाहते हैं। मुझे लगता है कि वे पीएसजी के साथ खिताब जीतना चाहते हैं। फर्नादेस ने कहा, एमबाप्पे रहेंगे। उन्होंने पहले ही कह दिया है कि वे 100 प्रतिशत पीएसजी में रहना चाहते हैं। वे इस क्लब के साथ चैम्पियंस लीग जीतना चाहते हैं। सबसे अहम बात यह है कि नेमार और एमबाप्पे इस क्लब में बने रहना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....