MLA रमेश मीणा सहित अन्य ने CEO पर लगाए आरोप, बैठक का बहिष्कार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 जुलाई 2018, 4:23 PM (IST)

करौली। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जिला परिषद सीईओ गौरव अग्रवाल की कार्यशैली को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विधायक रमेश मीणा सहित अन्य सदस्यों ने सीईओ पर एसएफसी और एमएलए कोटे के कार्य को रोकने, पंचायत समिति के स्थान पर ग्राम पंचायत को कार्यकारी एजेंसी बनाने के आरोप लगाए।

विधायक मीणा ने सीईओ गौरव अग्रवाल पर पत्नी को लाभ देने और नियमों की अवहेलना के आरोप जड़े। सीईओ के पक्षपात नहीं करने की बात कहने पर विधायक मीणा ने उन पर पद का दुरुपयोग करते हुए उनकी पत्नी को जिला अस्पताल में चिकित्सक नियुक्त करवाने और स्वयं के लिए गनमैन रखकर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने जैसे आरोप भी लगाए। इस दौरान हंगामे के बीच विधायक रमेश मीणा, करौली विधायक दर्शन सिंह सहित बैठक में मौजूद सभी प्रधान और कांग्रेसी जिला परिषद सदस्य बैठक का बहिष्कार कर गए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस पर सीईओ ने कुछ भाजपा के सदस्यों के साथ बैठक की कार्यवाही शुरू करवाई तो जिला प्रमुख, विधायक सहित अन्य जिला परिषद सदस्य फिर से बैठक में लौट आए। हालांकि इसके बाद बैठक में औपचारिक चर्चा ही नजर आई।


ये भी पढ़ें - हजारों साल और एक करोड़ साल पहले के मानसून तंत्र पर जारी है रिसर्च, जाने यहां

अधिकांश सदस्य पेयजल समस्या, हैंडपंप मरम्मत नहीं होने को लेकर आक्रोशित नजर आए।


ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां

उधर सीईओ गौरव अग्रवाल ने उन पर लगे आरोपों को लेकर कहा कि सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने बैठक में ही स्पष्टीकरण दे दिया है।

ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी