वातानुकूलित सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 जुलाई 2018, 4:09 PM (IST)

करौली। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर पांच वातानुकूलित अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इसी के तहत पुरानी नगर पालिका भवन के स्थान पर अत्याधुनिक वातानुकूलित शौचालय निर्माण का शुभारंभ महिला आयोग की पूर्व सदस्य और जिला परिषद सदस्य सौम्या गुर्जर ने भूमि पूजन व शिलान्यास कर किया। शौचालय का निर्माण करीब 50 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। वातानुकूलित शौचालय के ऊपर ही एक अत्याधुनिक गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा जिसकी लागत 50 रुपए से अधिक होगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिला परिषद सदस्य सौम्या गुर्जर ने बताया कि पुरानी नगर पालिका भवन के स्थान पर बनने वाले शौचालय से मदन मोहनजी मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों व क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा और साथ ही क्षेत्र में आने वाले पर्यटक भी लाभान्वित होंगे। हालांकि इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने ठेकेदार पर पुराने भवन की नीव के ऊपर ही निर्माण शुरू करने के आरोप लगाए। जिसे नगर परिषद के सहायक अभियंता ने नकारते हुए कहा कि आज भूमि पूजन कराया गया है। लेकिन भवन निर्माण कार्य नीव खुदवाने के बाद कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल