सोटेविल एथलेटिक्स में भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज को स्वर्ण

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 जुलाई 2018, 1:06 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने फ्रांस में आयोजित सोटेविल एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीता है। नीरज ने इससे पहले इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय एथलीट नीरज ने मंगलवार को सोटेविल-लेस-रोवेन में आयोजित इस स्पर्धा में 85.17 की दूरी तय कर सोना अपने नाम किया।

मोल्डोवा के एडरियान मारडारे ने 81.48 मीटर की दूरी तय कर रजत और लिथुआनिया के एडिस मेटुसेविसियस ने 79.31 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता। नीरज ने अपने सभी प्रयासों में जीत हासिल की। वह एक भी प्रयास में असफल नहीं रहे। हालांकि, यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है। भारत के 20 वर्षीय एथलीट नीरज ने इससे पहले आईएएएफ डायमंड लीग में भाला फेंक स्पर्धा में 87.43 मीटर की दूरी तय तक अपना नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

खेलो भारत फाइनल्स में शिरकत कर सकते हैं मोदी और राठौड़


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नई दिल्ली। यहां तालकटोरा स्टेडियम में 24-25 जुलाई को होने वाले खेलो भारत 2018 फाइनल्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिह राठौड़ के आने की संभावना हैं। खेलो भारत 2018 की शुरुआत छह जुलाई को हुई थी जिसमें कबड्डी, कुश्ती, खो-खो और रस्साकशी में 27 राज्यों के 733 जिलों की 8834 टीमों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 40 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी और अब 20 टीमें फाइनल्स खेलेंगी।

आयोजकों का कहना है कि फाइनल्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन, अभिनेता अभिषेक बच्चन, मुक्केबाज विजेंदर सिंह, एमसी मैरीकॉम और ओलम्पियन पहलवान सुशील कुमार के आने की संभावना है। पूनम ने खेलो भारत पहल के बारे में कहा, यह एक पहल है जो हजारों युवा खिलाडिय़ों और महिलाओं के बीच पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी