मेक्सिको में जमीन विवाद में 13 की मौत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 जुलाई 2018, 09:06 AM (IST)

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के ओक्साना में दो समुदायों के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओक्साका के यॉटेपेक में सोमवार दोपहर को पड़ोस के लुकास के स्थानीय लोगों ने सांता मारिया समुदाय के लोगों पर घात लगाकर हमला किया।

शुरुआती जांच में पता चला है कि सांता मारिया एकाटेपेक के पीडि़त विवादित क्षेत्र में काम कर रहे थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सैन लुकास के लोगों ने घात लगाकर सांता मारिया के 25 लोगों को ले जा रहे एक ट्रक पर हमला कर दिया।

सरकार के मुताबिक, दोनों समुदायों के बीच 3,660 हेक्टेयर जमीन को लेकर 1970 के दशक से विवाद है। शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया कि इस हमले में 11 पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे