सथूर, दबलाना एवं अलोद के लोगों की समस्याओं का होगा समाधान : बहेड़िया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 जुलाई 2018, 9:50 PM (IST)

बूंदी। भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिय़ा ने मंगलवार को बूंदी जिले के प्रवास के दौरान सथूर, दबलाना एवं अलोद में विकास कार्य जनता को समर्पित किए।

सांसद बहेड़िया ने दबलाना में गौरव पथ का लोकार्पण व नव सृजित जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. के सहायक अभियंता कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित समारोह में बहेड़िया ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि दबलाना में सहायक अभियंता कार्यालय खुलने से क्षेत्र के ग्रामीणों की विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा। साथ ही गौरव पथ के निर्माण से कीचड़ की समस्या से मुक्ति मिली है।
कार्यक्रम में महिपत सिंह हाड़ा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार हो, ताकि आमजन इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके अलावा किसान कल्याण के लिए फसली ऋण के माध्यम से किसानों के 50 हजार रुपए तक के ऋण माफ किए जा रहे हैं। इससे किसानों को सम्बल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में आमजन को सुविधाएं दे रही है।

ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!

इस अवसर पर शंकर लाल हाड़ा, शक्ति सिंह आशावत, कुंज बिहारी बील्या, कालू लाल जांगिड़, जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता डी.के.गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीयूष पाचक ने किया।
505.27 लाख का हाईलेवल पुल जनता को समर्पित

ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार

सांसद बहेड़िया ने अलोद में 505.27 लाख की लागत से मेज नदी पर नवनिर्मित हाई लेवल पुल तथा ग्रामीण गौरव पथ जनता को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी हाईलेवल पुल निर्माण की मांग पूरी होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।


ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर

साथ ही ग्रामीण गौरव पथ के निर्माण से ग्रामीणों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर