परविंदर अवाना ने ट्विटर पर दी अपने संन्यास की जानकारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 जुलाई 2018, 6:49 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज परविंदर अवाना ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया। अवाना ने नौ साल दिल्ली के लिए क्रिकेट खेली और भारत की राष्ट्रीय टीम से इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में दो टी20 मैच खेले। वे हालांकि इन दो मैचों में विकेट लेने में सफल नहीं हो सके।

अवाना ने अपने संन्यास की जानकारी ट्विटर पर दी। साथ ही अपने टीम के साथियों, प्रशिक्षकों, सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। अवाना ने लिखा, भारत का प्रतिनिधित्व करना और डीडीसीए के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि युवा खिलाडिय़ों को बागडोर देने का यह सही समय है।

मैं सभी डीडीसीए चयनकर्ताओं और सीनियर खिलाडिय़ों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया। 31 साल के अवाना ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज 2007 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ किया था। वे अपने पहले मैच में सिर्फ एक विकेट ही ले सके थे, लेकिन अगले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक लगाई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कुल 62 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 191 विकेट लिए। उन्होंने अपने करियर में 10 बार पांच से ज्यादा विकेट हासिल किए। अवाना ने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच 2016 में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेला था। अवाना ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तीन साल तक किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया। वे साथ ही 44 लिस्ट-ए मैच, 61 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें क्रमश: 63 और 77 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...