हॉकी रैंकिंग : इस देश को पछाडक़र 5वें स्थान पर आया भारत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 जुलाई 2018, 4:37 PM (IST)

लुसाने (स्विट्जरलैंड)। एफआईएच द्वारा मंगलवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी की टीम को पछाडक़र पांचवां स्थान हासिल किया है। जर्मनी एक स्थान नीचे फिसलते हुए अब विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी विजेता ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार है।

इस रैंकिंग में अर्जेंटीना की टीम ऑस्ट्रेलिया से पीछे दूसरे और बेल्जियम तीसरे स्थान पर है। चैंपियंस ट्रॉफी के 2018 संस्करण की मेजबान नीदरलैंड्स चौथे स्थान पर है। हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में खेल रही भारतीय टीम ने एक स्थान के फायदे के साथ पांचवां स्थान हासिल कर लिया है, जर्मनी एक स्थान फिसलते हुए छठे स्थान पर पहुंच गया है।

इसके अलावा, शीर्ष-10 टीमों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की टीम सातवें, स्पेन आठवें, न्यूजीलैंड नौवें और आयरलैंड 10वें स्थान पर बरकरार है। एफआईएच हॉकी की नई रैंकिंग सितम्बर में हॉकी सीरीज ओपन के समापन के बाद जारी की जाएगी।

एशियाई खेलों में किसी भी टीम को कमजोर नहीं मान सकते : कोच


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नई दिल्ली। इस साल अगस्त में शुरू होने वाले एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि वे एशियन गेम्स में किसी भी टीम को कमजोर समझने की भूल नहीं कर सकते हैं। इंडोनेशिया के जकार्ता में 18 अगस्त से 18वें एशियाई खेलों का आयोजन शुरू होने जा रहा है।

हरेंद्र ने कहा, हम भले ही मौजूदा विजेता टीम हो, लेकिन हम किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम को कमजोर नहीं समझ सकते। मैं पूल-ए को आसान ग्रुप नहीं कहूंगा। एशिया की उभरती टीम जापान को हमने साई में अभ्यास सत्र के दौरान खेलते देखा है। हांगकांग, चीन और श्रीलंका के साथ हमारा सामना नहीं हुआ है।

महिला टीम के कोच शुअर्ड मरेन ने कहा कि हम विश्व कप के लिए रविवार को लंदन पहुंचे। ऐसे में हमारा ध्यान अभी वर्तमान के टूर्नामेंट पर है। हालांकि, एशियाई खेलों में हमें पूल-ए में रखा गया है और ऐसे में कोरिया हमारा चिर प्रतिद्वंद्वी होगा। यह मायने नहीं रखता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं। अगर हमें जीतना है, तो हमें हर मैच में जीत हासिल करनी होगी।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...