भारत ए के खिलाफ एलेस्टर कुक के शतक से इंग्लैंड लॉयंस मजबूत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 जुलाई 2018, 11:47 AM (IST)

वर्सेस्टर। बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज एलेस्टर कुक (नाबाद 154) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड लॉयंस ने चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन सोमवार को इंडिया-ए के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड लॉयंस ने दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 310 रनों पर किया। कुक के साथ डेविड मलान 59 रनों पर नाबाद लौटे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

कुक ने अभी तक 238 गेंदों का सामना किया और 22 चौके लगाए। वहीं मलान 127 गेंदें खेल चुके हैं जिन पर सात चौके लगाए हैं। इंग्लैंड लॉयंस ने जोए बन्र्स (5) के रूप में नौ के कुल स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। उन्हें नवदीप सैनी ने आउट किया। इसके बाद कुक ने निक गबिंस (73) के साथ दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी कर टीम का 164 के कुल स्कोर तक पहुंचाया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अंकित राजूपत ने गबिंस की पारी का अंत किया। गबिंस ने 155 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया। मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, शाहबाज नदीम के हाथ एक भी सफलता नहीं लगी। भारत ए की कमान करुण नायर के हाथों में है। भारत ए की ओर से मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे भी खेल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि विजय और रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं। इन्हें वनडे व टी20 में नहीं खिलाया गया था। भारत ए ने हाल ही इसी दौरे पर वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी