दूसरा वनडे : फखर जमां का शतक, पाकिस्तान की 9 विकेट से जीत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 जुलाई 2018, 11:22 AM (IST)

बुलवायो। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमां (नाबाद 117) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने सोमवार को क्वींस स्पोटर्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।

पाकिस्तान ने चार विकेट लेने वाले उस्मान खान और तीन विकेट लेने वाले हसन अली की धारदार गेंदबाजी से जिम्बाब्वे को 48.2 ओवरों में 194 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया और फिर जमां के शतक के दम पर इस आसान से लक्ष्य को 36 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान ने इमाम उल हक (44) के रूप में अपना एकमात्र विकेट खोया। वे 119 के कुल स्कोर पर रन आउट हुए। फखर ने इसके बाद बाबर आजम (नाबाद 29) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। फखर ने अपनी नाबाद पारी में 129 गेंदों का सामना किया और 16 चौके लगाए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिया। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 59 रन कप्तान हेमिल्टन मसकाड्जा ने बनाए। कप्तान ने अपनी संघर्षपूर्ण पारी में 75 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। उनके अलावा पीटर मूर ने 86 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....