इजरायल और बुंदेलखंड में बड़ा अंतर नहीं : इजरायली टीम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 जुलाई 2018, 11:32 AM (IST)

झांसी। उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड में पानी संकट को दूर करने की नब्ज टटोलने आई इजरायल की पानी, ऊर्जा और कृषि क्षेत्र में एक्सपर्ट टीम के सदस्य अनिल सिन्हा ने रविवार को कहा कि इजरायल और बुंदेलखंड के वातावरण में कोई बड़ा अंतर नहीं है, यहां इजरायल से ज्यादा बारिश होती है। इजरायल में जरूरत के हिसाब से पानी खर्च किया जाता है, जबकि बुंदेलखंड में पानी का दुरुपयोग होता है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने इजरायली दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच बुंदेलखंड़ में पानी के संकट के समाधान पर सहमति बनाई थी। इसी तारतम्य में इजरायल ने यहां दो सदस्यीय टीम भेजा है। बांदा में अध्ययन करने के बाद यह टीम रविवार को झांसी पहुंची और जिलाधिकारी व आयुक्त से मुलाकात करने के बाद टीम के सदस्य अनिल सिन्हा ने मीडिया से कहा कि इजरायल की अपेक्षा बुंदेलखंड में ज्यादा बारिश होती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


इजरायल और बुंदेलखंड के वातावरण में बड़ा अंतर नहीं है। फर्क यह है कि इजरायल में जितने पानी की आवश्यकता है, उतना उपयोग किया जाता है और बुंदेलखंड में पानी का दुरुपयोग उपयोग से ज्यादा होता है। उन्होंने बताया कि अध्ययन के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, इसके बाद बुंदेलखंड में पानी रोकने और उसके बचाव पर काम किया जाएगा।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...