दूसरा वनडे : जीत के बाद ऐसा बोले अंग्रेज कप्तान मोर्गन और जो रूट

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 जुलाई 2018, 2:34 PM (IST)

लंदन। लॉड्र्स मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ मिली जीत का श्रेय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम की गेंदबाजी को दिया है। इस मैच में मिली जीत से इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। ऐसे में 17 जुलाई को लीड्स पर खेले जाने वाला तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा।

मैच के बाद मोर्गन ने कहा कि हमने भारतीय टीम की गेंदबाजी का सामना अच्छे से किया। ट्रैंटब्रिज के मैच से हमने बहुत कुछ सीखा। यह पूरी तरह से टीम की अच्छी गेंदबाजी का नतीजा था। इस मैच में जोए रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 113 रन बनाए।

उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए मोर्गन ने कहा, स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी ने ही हमारी पारी की नींव को मजबूत बनाया। उन्होंने इस जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई है। इन गर्मियों में डेविड विली की बल्लेबाजी में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। उल्लेखनीय है कि विली ने अर्धशतक जमा इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैन ऑफ द मैच रहे रूट ने कहा कि मैं प्रेक्टिस में अच्छा कर रहा था, लेकिन मैच के दौरान संघर्ष था। मैंने खुद पर भरोसा जताया और अवसर मिलने पर इसे कैश किया। इस सत्र में हम शानदार खेल रहे हैं और सफलता में योगदान देना काफी अच्छा लगता है। हमने कुलदीप यादव को टी20 मैच में खेला था और आज हमने गलतियों में सुधार करते हुए उनका सामना किया। हमें देखकर सीखना होगा और कुलदीप को कोई मौका नहीं देना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...