भारतीयों के मुताबिक क्रोएशिया जितेगा खिताब, ये है पसंदीदा खिलाड़ी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 जुलाई 2018, 1:29 PM (IST)

नई दिल्ली। अर्जेंटीना और पुर्तगाल की टीमें बेशक रूस में जारी फीफा विश्व से शुरुआती दौर से ही बाहर हो चुकी हो, लेकिन उनके स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो, भारतीय प्रशंसकों के लिए पसंदीदा स्टार हैं। इंडियन स्पोट्र्स फैन द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। इंडियन स्पोट्र्स फैन द्वारा हाल ही में कराए गए इस सर्वेक्षण के अनुसार, क्रोएशिया इस बार फीफा विश्व कप का नया विश्व विजेता बनेगा।

क्रोएशिया पहली बार फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है जहां खिताब के लिए रविवार को उसका सामना 1998 की विजेता फ्रांस से होगा। करीब 5403 प्रशंसकों के बीच कराए गए इस सर्वे में 13 से 47 वर्ष की आयु वाले 23 प्रतिशत महिला और 77 प्रतिशत पुरुषों ने हिस्सा लिया। सर्वे में 39 प्रतिशत फैन की नजर में मेसी अब भी नंबर वन हैं। 28 प्रतिशत फैन रोनाल्डो को पसंद करते हैं। ब्राजील के कप्तान और पेरिस जर्मेन सेंट (पीएसजीर) के सबसे महंगे खिलाड़ी नेमार दूसरे नंबर पर हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्रोएशिया के स्टार खिलाड़ी लुका मोड्रिक, मेसी और रोनाल्डो के बाद तीसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। मोड्रिक को 14 प्रतिशत फैन वोट हासिल हुए। टूर्नामेंट में अभी भी गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे चल रहे इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन 10 प्रतिशत वोट के साथ चौथे नंबर पर हैं। सर्वे में खिलाडिय़ों के अलावा टीमों को भी जगह दी गई है जिसमें पांच बार की विश्व चैंपियन अर्जेटीना 47 प्रतिशत वोट के साथ प्रशंसकों की पहली पसंद है। इसके बाद ब्राजील (27 प्रतिशत) और फ्रांस (21 प्रतिशत) हैं। प्रशंसकों की नजर में अर्जेंटीना की जर्सी को सबसे अच्छी जर्सी माना गया है जबकि ब्राजील दूसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....