कैथल: नंदी गौशाला में दम तोड़ रहा है गोवंश

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 जुलाई 2018, 1:24 PM (IST)

कैथल। जिले में क़स्बा चीका की नंदी गौशाला की हालत इन दिनों बद से बदतर हो रही है। इस गोशाला में अनेक गाय व नंदी बीमार और मृत पड़े है। पूरी नंदीशाला में बदबू आ रही है। नंदीशाला में लाचार और बीमार नदियों और गायों को संभालने वाला कोई नहीं है। पूरी नंदीशाला में गंदगी के अम्बार लगे हैं। यहाँ तक कि नंदीशाला में फर्श न होने के कारण जमीन पर दलदल बना हुआ है जिस में गाये, नंदी और कर्मचारी धंस जाते हैं। हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन द्वारा नंदीशाला की कोई सुध न लेने के कारण लोगों में भारी रोष है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इधर नंदी गौशाला के हालात के बारे में भाजपा विधायक गुहला कुलवंत बाजीगर ने कहा कि नंदीशाला में गायों और नांदियो की देखभाल के लिए इलाके की कई समाजसेवी संस्थाएं अपना सहयोग दे रही हैं।25लाख रुपये सरकार की ओर से भी अनुदान के रूप में इस पर लगाए गए है। उन्होंने कहा, समाज सेवी संस्थाओं , दानी लोगो के सहयोग देने और सरकार द्वारा अनुदान राशि देने के बाबजूद नंदीशाला के रखरखाव में कुछ काठिनाइयां अवश्य सामने आ रही हैं, क्योकि इस नंदी गोशाला में आवारा घूमने वाली गायों और नांदियों को लाया जाता है। वे पॉलीथिन इत्यादि खाने से बीमार हुई होती है। इसी कारण कई पशु मर जाते है।

विधायक ने कहा कि चीका नंदीशाला के और अधिक कल्याण के लिए वह कई समाजसेवियों , दानी लोगों से सम्पर्क करके नंदीशाला की मदद करवा रहे हैं और पशुओं के लिए चारे के लिए कई गावों की पंचायत की जमीन पर चारे की खेती करवाकर चारे का प्रबंध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही नंदीशाला की सभी दिक्कतों का समाधान कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें - यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं