दूसरा टेस्ट : इंडिया-ए ने वेस्टइंडीज-ए को पांच विकेट से दी शिकस्त

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 जुलाई 2018, 11:36 AM (IST)

टॉनटन। इंडिया-ए ने दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के चौथे और आखिरी दिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज-ए को पांच विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज-ए ने चौथी पारी में इंडिया-ए के सामने 321 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे इंडिया-ए ने आखिरी दिन पांच विकेट खोकर 67.1 ओवरों में हासिल कर लिया। इंडिया-ए ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 214 रनों के साथ की थी। चौथे दिन इंडिया-ए को 107 रनों की दरकार थी जिसे उसने बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया।

इंडिया-ए के लिए हनुमा विहारी ने 68 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 139 गेंदें खेलीं और पांच चौके लगाए। ऋषभ पंत ने 71 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली। कप्तान करुण नायर ने 55 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके मारे। पंत के साथ जयंत यादव 23 रनों पर नाबाद लौटे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वेस्टइंडीज-ए ने पहली पारी में 302 रन बनाए थे और इंडिया-ए को पहली पारी में 192 रनों पर ढेर कर दिया था। इंडिया-ए के गेंदबाजों ने टीम की दमदार वापसी कराई और वेस्टइंडीज-ए को 210 रनों पर समेट दिया जिससे इंडिया-ए को 321 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में इंडिया-ए की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार, रजनीश गुरबानी ने तीन, जयंत यादव ने दो और शाहबाज नदीम ने एक विकेट लिया। दोनों देश के बीच पहला टेस्ट ड्रा रहा था।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी