नामी पैकेजिंग कंपनी में 100 करोड़ की आयकर गड़बड़ी पकड़ी, 5 दिन तक चली कार्रवाई

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जुलाई 2018, 11:00 PM (IST)

जयपुर। कई स्तरों पर आयकर चोरी करने के मामले में एक नामी पैकेजिंग कंपनी के यहां 100 करोड़ से अधिक गड़बड़ी उजागर हुई है। इस परिवार ने बड़े स्तर पर बेनामी निवेश कर रखा था। विदेश में भी कंपनी के पदाधिकारियों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने एक नामी पैकिंग कंपनीसोमवार से राजस्थान समेत चार राज्यों में शुरू हुई आयकर छापेमारी आज पांचवें दिन समाप्त हो गई है। छापेमारी की इस कार्रवाई में विभागीय अधिकारियों को जहां 84 करोड़ रुपए की गड़बड़ी उजागर करने की सफलता मिली है, वहीं विदेशों में सम्पत्ति के अलावा बेनामी प्रोपर्टी का भी पता लगा है। गौरतलब है कि आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने सोमवार को जयपुर, निवाई, मनोहरपुरा, दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता में 18 ठिकानों पर छापेमारी की शुरुआत की, जिसमे अनेक ऐसी गड़बड़ियां भी सामने आई जिसका अनुमान लगाना तक कठिन था। छापेमारी में न केवल शेयर प्रीमियम एंट्रियों और लांग टर्म कैपिटल गैन के माध्यम से करोड़ों की काली कमाई को करदाताओं ने ठिकानें लगाया, बल्कि आयकर छूट हासिंल के जो भी रास्ते थे, उनसे भी छापेमारी के शिकार करदाता गुजरें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे