जयपुर के प्रत्येक वार्ड क्षेत्र में पांच-पांच करोड़ के होंगे विकास कार्य : लाहोटी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जुलाई 2018, 9:16 PM (IST)

जयपुर। नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच करोड़ की लागत के विकास कार्य कराए जाएंगे। यह बात नगर निगम जयपुर के महापौर अशोक लाहोटी ने कही। नगर निगम के सभासद कक्ष में लाहोटी ने गुरुवार देर रात तक चली साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए वार्ड पार्षदों को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रुपए सड़कों के निर्माण एवं सुधार कार्य पर खर्च होंगे, वहीं 200 करोड़ के रुपए शहर के सौंदर्यन श्मशान सुधार, नालियां सफाई, सीवरेज विस्तार, सीसी सड़क आदि कार्य कराए जाएंगे। बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण में 4700 शहरों में जयपुर के 39वें नम्बर पर आने पर टीम महापौर आयुक्त, पार्षद, अधिकारी-कर्मचारी एवं सफाई कर्मियों एवं आम जन के सहयोग की सराहना की गई।

बैठक में महापौर ने गंगापोल क्षेत्र में सुधार के कार्यों को 15 दिन में शुरू करने तथा सभी पार्षदों को भी प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं का 15 दिन में समाधान करने, समय सीमा में प्राप्त आवेदन पत्रों का संबंधित पार्षद एवं विधायक की सहमति से पट्टे जारी करने के साथ विकास की विभिन्न एजेंसियों के साथ बैठक कर विकास एजेंडा तैयार करने, शहर में स्वीकृत 10 सुलभ शौचालयों का शीघ्र निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता बाजार व संजय बाजार की दुकानों पर हुए अतिक्रमणों के संबंध में चेयरमैन बाबूलाल दातोनिया की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर 15 दिन में सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान मेयर लाहोटी ने कहा कि जयपुर शहर को हराभरा बनाने व पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए शीघ्र ही पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पर्यावरण समिति के चेयरमैन को पौधरोपण अभियान की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीबीजी कम्पनी द्वारा घर-घर कचरा उठाने में की जा रही अनियमिताओं के संबंध में सफाई समितियों की चेयरमैन को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ शहर में रोड लाइट लगाने, खराब लाइटों को सुधारने के लिए कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।

साधारण सभा की बैठक में वार्ड पार्षदों ने अपने वार्डों की नालियां, नाले, सीवरेज सफाई, सफाई कर्मचारी बढ़ाने, सभी वार्डों में शौचालय निर्माण कराने, पौधरोपण, पट्टा जारी करने आदि समस्याओं से अवगत कराया। इस पर महापौर ने सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान का करने का विश्वास दिलाया।

ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान