सचिवालय कर्मचारी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शिक्षामंत्री रामविलास से मिला

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जुलाई 2018, 7:49 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा सचिवालय कर्मचारी एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमण्डल शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से मुलाकात की और उनको कर्मचारियों की मांगों से सम्बंधित एक मांग पत्र सौंपा। संगठन द्वारा रखी गई मुख्य मांगों में 2014 में नियमित हुए कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय में पैरवी करने, अध्यादेश लाने बारे तथा अंतिम निर्णय तक कर्मचारियों को मिलने वाली भत्ते न रोके जाना प्रमुख है।

इसके अलावा, 8 से 10 साल तक अनुबंध आधार पर अपनी सेवा करने के उपरांत वर्ष 2014 में नियमित हुए कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रखने की मांग भी एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री से की। शिक्षा मंत्री ने इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार इन कर्मचारियों के भविष्य को लेकर चिंतित है और विधानसभा के मानसून सत्र में सभी प्रभावित कर्मचारियों के हित में कोई ना कोई रास्ता निकाला जाएगा। प्रतिनिधिमण्डल की अध्यक्षता तृतीय श्रेणी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष, श्री राम चन्द्र दुहन ने की और उनके साथ महासचिव नरेश सांखी, सचिव अरविन्द, सलाहकार, संजीव शर्मा व अन्य संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे