नवाज और मरयम लाहौर में गिरफ्तार, विशेष विमान से भेजे गए इस्लामाबाद

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जुलाई 2018, 6:52 PM (IST)

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को उनकी बेटी मरियम नवाज़ शरीफ के साथ लाहौर के अलामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उनकी यह स्वदेश वापसी आम दिनों जैसी नहीं रही क्योंकि पाकिस्तान पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

पाकिस्तान की एक अकाउंटबिलिटी कोर्ट ने 6 जुलाई को लंदन में पॉश एवेनफील्ड हाउस में चार फ्लैटों के स्वामित्व से जुड़े एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई थी। इससे पहले नवाज शरीफ को पनामा मामले में प्रधानमंत्री पद के अयोग्य ठहराकर बर्खास्त कर दिया गया था।

सजा का ऐलान होने के बाद नवाज शरीफ ऐसे समय में स्वदेश वापसी कर रहे हैं जब देश आम चुनाव में व्यस्त है और कहा जा रहा है कि नवाज जानबूझकर इस समय स्वदेश लौट रहे हैं ताकि उनकी पार्टी पीएमएल (एन) को आम चुनाव में फायदा मिल सके।
बता दें कि 2016 में पनामा पेपर केस में नाम आने के बाद नवाज शरीफ को जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जांच के बाद शरीफ और उनकी बेटी मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाया गया था। पाकिस्तानी ट्राइब्यूनल कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को शरीफ और उनकी बेटी मरियम को दोषी पाया और कैद की सजा सुनाई। दोनों को उनकी अनुपस्थिति में सजा सुनाई गई, दोनों उस दौरान लंदन में थे, वहीं शरीफ की पत्नी गंभीर तौर पर बीमार हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे