मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शहीद मुकुट बिहारी को श्रद्धांजलि दी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जुलाई 2018, 5:51 PM (IST)

झालावाड़/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर लड़ानिया, झालावाड़ के शहीद मुकुट बिहारी मीणा कोे उनकी पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

राजे ने कुपवाड़ा में आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई में गुरुवार को शहीद हुए मुकुट बिहारी मीणा की शहादत को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर देश और प्रदेशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है।

इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, सांसद रामचरण बोहरा, सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मेथसन तथा महापौर अशोक लाहोटी सहित सेना अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।
आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




यह भी पढ़े : यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...