शिक्षकों के निशाने पर शिक्षा मंत्री, सोशल मीडिया पर हो रही है बयान की निंदा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जुलाई 2018, 4:36 PM (IST)

लुधियाना। सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को कुर्ता-पायजामा पहनकर आने संबंधी बयान के बाद शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी अध्यापकों के निशाने पर आ गए हैं। इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा की जा रही है।
शिक्षा मंत्री का अध्यापकों के ड्रेस कोड के संबंध में जारी बयान व्हाट्सएप पर वायरल हुआ तो स्कूल समय के दौरान अध्यापकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। इसी के साथ अध्यापकों ने अपने ग्रुपों में बयान की निंदा करते हुए उन्हें घेर लिया। इसके बाद मंत्री के बयान को लेकर सोशल मीडया पर कमेंट्स करने का दौर जारी रहा। आपको बता दें कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने महिला अध्यापकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की बात की थी। इस पर अध्यापकों द्वारा विरोध करने पर सरकार ने अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे