‘धान में खेतों’ में ट्रेनिंग, हिमा ने रचा इतिहास, PM MODI ने दी बधाई

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जुलाई 2018, 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय एथलीट हिमा दास ने आईएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह ट्रैक स्पर्धा में विश्व स्तर पर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वालीं पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इस मौके पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘400 मीटर अंडर 20 वल्र्ड चैंपियनशिप की 400 मीटर रेस में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने वालीं हिमा दास पर भारत को गर्व है। उन्हें इसके लिए बधाई। निश्चित तौर पर यह उपलब्धि आने वाले सालों में युवा एथलीटों को प्रेरित करेगी।’ वहीं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी हिमा दास की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर हिमा दास ने इतिहास रच दिया है। वह ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। अपनी इस उपलब्धि से उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अभी 18 साल की हैं हिमा दास...
असम के नगांव जिले के धिंग गांव की रहने वालीं हिमा दास 18 साल की हैं। मुकाबले से पहले ही हिमा के गोल्ड मेडल जीतने की संभावना जताई जा रही थी। अंडर 20 क्वार्टर फाइनल इवेंट के दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

हिमा को 400 मीटर की दौड़ पूरी करने और भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने में 51.46 सेकेंड लगे हालांकि यह हिमा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है। इससे पहले वह इससे भी कम समय में 400 मीटर की रेस पूरी कर चुकीं हैं।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

हिमा दास ने धान के खेतों में की ट्रेनिंग...
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक धिंग गांव में ही पिता के धान के खेतों में हिमा दास ने ट्रेनिंग भी की है। उन्होंने इतनी कम उम्र में विश्व स्तर पर भारत को जो कामयाबी दिलाई है उसे शानदार से कम कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

हिमा ने बीते अप्रैल महीने में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान गोल्ड कोस्ट में 51.32 सेकेंड में 400 मीटर रेस पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने अपने समय और बेहतर किया और हाल ही में गुवाहाटी में हुए हालिया नेशनल इंटरस्टेट चैंपियनशिप में अंडर 20 400 मीटर रेस को उन्होंने 51.13 सेकेंड में पूरा किया था।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...