अब आधार नामांकन विहीन ऋणी किसानों का होगा नामांकन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 जुलाई 2018, 11:47 PM (IST)

जयपुर। जिन पात्र ऋणी किसानों का ऋण माफ किया गया है और उनका आधार नामांकन नहीं हुआ हैं, ऎसे सभी किसानों को चिन्हित कर पंचायत समिति मुख्यालय पर ले जाकर आधार कार्ड बनवाया जाएगा। जिससे वास्तविक किसान को ऋण माफी का लाभ मिल सके।

यह बात रजिस्ट्रार सहकारिता राजन विशाल ने गुरुवार को अपेक्स बैंक के सभागार में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि अब तक 21.95 लाख किसानों का डेटा वेलिडेशन कर अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने निर्देश दिए कि शेष डेटा 20 जुलाई तक आवश्यक रूप से अपलोड कर लिया जाएगा।

रजिस्ट्रार ने कहा कि सभी बैंक पात्र किसानाें के ऋण माफी प्रमाण पत्र शीघ्र तैयार करें एवं जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य बनाते हुए आयोजित ऋण माफी शिविरों में किसानों को वितरित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि 31 जुलाई तक शिविर आयोजित कर लिए जाएं। विशाल ने कहा कि किसानों को नया फसली ऋण शिविरों में ही वितरित कराएं।

उन्होेंने कहा कि जिन किसानों का ऋण माफ हो चुका है तथा बकाया शेष है, ऎसे किसानों से वसूली के लिए अभियान चलाया जाए, ताकि किसानों को डिफाल्टर होने से बचाया जा सके। उन्होेंने कहा कि जिन बैंकों में नया ऋण वितरण करने की प्रक्रिया धीमी चल रही है ऎसे सभी बैंक शीघ्रता से किसानों को चालू खरीफ सीजन में ऋण का वितरण करें।

विशाल ने कहा कि जिन बैंकों में स्टाफ की कमी है, ऎसे बैंकों को विभाग एवं अपेक्स बैंक द्वारा स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा। सुनियोजित ढंग से ऋण माफी शिविरों को तय समय में संपन्न करें। जिन ऋणी किसानों की मृत्यु हो चुकी है या पलायन कर चुके हैं, उनकी सूची बनाकर अपलोड करें।

उन्होंने कहा कि बैंकाें को राज्य सरकार के पेटे ऋण वितरण के लिए राशि जारी की गई है, उस राशि का समय पर ऋण वितरण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होेंने जिला अनुसार नियुक्त नोडल ऑफिसर को निर्देश दिए कि लगातार मॉनीटरिंग कर ऋण माफी प्रमाण पत्र एवं नए ऋण वितरण की रिपोर्ट लेकर निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे