इजरायल जाने वाले भारतीयों की संख्या 82 फीसदी बढ़ी, 40 हजार ने की यात्रा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 जुलाई 2018, 9:49 PM (IST)

नई दिल्ली। इजरायल जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में इस साल जनवरी से जून के बीच छह महीनों में 82 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इस अवधि में कुल 40,300 भारतीय पर्यटकों ने इजरायल का दौरा किया। इजरायल के पर्यटन मंत्रालय (आईएमओटी) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

इजरायल में इस साल मई में 17,800 भारतीय पर्यटकों का आगमन हुआ जो साल 2015 के मई की तुलना में 115 फीसदी अधिक है।

इजरायल के पर्यटन मंत्रालय के भारत व फिलिपींस के निदेशक हस्सान मदाह ने कहा, "भारत से इजरायल आने वाले पर्यटकों की संख्या में साल-दर-साल अच्छी वृद्धि दर्ज की जा रही है और इन रिकार्डतोड़ पर्यटन आंकड़ों से हम काफी खुश हैं।"

उन्होंने कहा, "भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार रहा है और यह कहते हुए मुझे खुशी हो रही है कि यह एशिया के सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले बाजारों में से एक है, खासतौर से इस साल जून तक। इस सफलता में कई पहुलओं का योगदान है, जिसमें हाल में भारतीय यात्रियों के लिए वीजा शुल्क में की गई कमी शामिल है। मुझे आशा है कि इस साल कम से कम एक लाख भारतीयों का इजरायल में आगमन होगा।"
आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे