राष्ट्रीय वयोश्री योजना के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को किया जाए लाभान्वित : चतुर्वेदी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 जुलाई 2018, 7:24 PM (IST)

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से राष्ट्रीय वयोश्री योजना के माध्यम से जयपुर जिले में अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने की इच्छाशक्ति के साथ जुड़ने की अपील की है।

डॉ. चतुर्वेदी गुरुवार को यहां जिला परिषद सभागार में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत चिह्नीकरण शिविरों की तैयारी के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि सभी मिलकर इस अभियान का प्रचार-प्रसार करें और बड़े निमित्त को लेकर इस अभियान के सारथी बनें।

बुज़ुर्गों के सम्मान की महत्ती योजना
सामाजिक न्याय एवं अधिकारी मंत्री ने कहा कि हमारे देश मेें बुजु़र्गों एवं माता-पिता के सम्मान की संस्कृति है। इसी दिशा में केन्द्र सरकार ने यह बड़ी महत्ती योजना बनाई है। इसमें मानवीय धर्म को सर्वोपरि मानते हुए वंचित वर्ग के लोगोें को योजना का पूरा फायदा दिलाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को भी साथ लेकर इस अभियान को सफल बनाने को कहा।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिला प्रमुख मूलचंद मीना ने कहा कि 60 वर्ष की आयु पार कर चुके बीपीएल श्रेणी के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने यह विशेष योजना बनाई है। इसमें पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े लोग बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे।

जयपुर जिले में शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि जिले मेें पंचायत समितियोें तथा नगर निगम क्षेत्र के अलग-अलग जोन में आयोजित होने वाले शिविरों की तिथि का निर्धारण किया जा चुका है, इन शिविरों में योजना के मूल उद्देश्य के अनुरूप पात्र बुजुर्गों को लाभ दिलाने के लिए उपखंड एवं विकास अधिकारियों को सक्रियता से प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।

चार प्रकार की दुर्बलता के लिए मिलेंगे आठ प्रकार के उपकरण


ये भी पढ़ें - यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना के बारे में प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल श्रेणी के व्यक्तियों को 4 प्रकार की दुर्बलता के लिए 8 प्रकार के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। कम दृष्टि वाले लोगों को चश्मा, कम सुनाई देने वाले व्यक्तियों को श्रवण यंत्र, दातों की कमी वाले लोगोें को कृत्रिम जबड़ा/दांत तथा चलने फिरने में दुर्बलता वाले लोगों को छड़ी, वॉकर, कोहनी वैशाखी एवं व्हील चेयर इस योजना के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला परिषद के सीईओ आलोक रंजन ने आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...

बैठक में उप जिला प्रमुख मोहन लाल शर्मा, निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ. वी.के माथुर, अतिरिक्त निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) अशोक जांगिड़ व उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता (ग्रामीण) चन्द्रशेखर चौधरी के अलावा पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य, विकास अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी