पहला वनडे : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिए चार करारे झटके

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 जुलाई 2018, 5:04 PM (IST)

नॉटिंघम। भारत के कप्तान विराट कोहली ने ट्रेंटब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अंतिम समाचार मिलने तक इंग्लैंड के 26 ओवर में 139/4 रन हो गए थे। तीन विकेट कुलदीप यादव और एक विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया है। भारत इस सीरीज में इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद आ रहा है। उसकी कोशिश वनडे में भी अपने विजयी क्रम को जारी रखने की होगी।

वहीं, इंग्लैंड ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 5-0 से मात दी थी। वे टी20 की निराशा को पीछे छोड़ नई शुरुआत करना चाहेगा। भारत की तरफ से सिद्धार्थ कौल को वनडे में पदार्पण का मौका मिला है। भुवनेश्वर कुमार टीम में नहीं हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। एलेक्स हेल्स चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड :
इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोए रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टॉ, मोइन अली, डेविड विली, लियाम प्लंकेट, मार्ड वुड, आदिल रशीद।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे