जब चला रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू, हैं नं.3, ये हैं टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 जुलाई 2018, 4:07 PM (IST)

नई दिल्ली। टी20 की तरह मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम धाक जमाना चाहेगी। इसमें मुख्य रूप से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और खब्बू स्पिनर कुलदीप यादव पर नजरें रहेंगी। कुलदीप ने पहले टी20 मैच में पांच विकेट झटके थे।

कुलदीप और चहल ने करीब एक साल से टी20 व वनडे में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन व खब्बू स्पिनर रवींद्र जडेजा का पत्ता काटा हुआ है। हालांकि इंग्लैंड की धरती पर भारत की ओर से किसी वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण की बात की जाए तो इसमें जडेजा का तीसरा नंबर आता है।

ओवल में 11 जून 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में जडेजा की फिरकी का जादू चला था। जडेजा ने 10 ओवर में दो मेडन डालते हुए 36 रन देकर 5 विकेट झटके थे। भारत ने यह वनडे 65 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता। 29 वर्षीय जडेजा के 136 वनडे में 155 विकेट हैं। इसके अलावा जडेजा ने 36 टेस्ट में 171 और 40 टी20 में 31 विकेट चटकाए हैं।

अब हम देखेंगे इंग्लैंड की धरती पर भारतीय गेंदबाजों के 5 और सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वेंकटेश प्रसाद

कब : 8 जून 1999
कहां : मैनचेस्टर
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 9.3-2-27-5
नतीजा : भारत 47 रन से जीता

रोबिन सिंह

कब : 26 मई 1999
कहां : टॉन्टन
विरुद्ध : श्रीलंका
गेंदबाजी विश्लेषण : 9.3-0-31-5
नतीजा : भारत 157 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

कपिल देव

कब : 13 जून 1983
कहां : नॉटिंघम
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 12-2-43-5
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 162 रन से जीता

मदनलाल

कब : 20 जून 1983
कहां : चेम्सफोर्ड
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 8.2-3-20-4
नतीजा : भारत 118 रन से जीता

रवींद्र जडेजा

कब : 27 अगस्त 2014
कहां : कार्डिफ
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 7-0-28-4
नतीजा : भारत डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 133 रन से जीता

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...