अतिक्रमण हटवाने के लिए लंगोट व पत्तियां बांध आमरण अनशन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 जुलाई 2018, 2:18 PM (IST)

अजमेर। नसीराबाद में ग्राम लोहरवाड़ा निवासी एक ग्रामीण गांव में विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटवाने और तहसील के एक राजस्वकर्मी की कार्यप्रणाली के विरोध में तहसील कार्यालय के बाहर लंगोट व पत्तियां बांध आमरण अनशन पर बैठ गया।

लोहरवाड़ा निवासी श्यामलाल मालावत ने अर्धनग्न अवस्था में आमरण अनशन शुरू करते मांग की कि लोहरवाड़ा में कार्यरत एक कर्मचारी भ्रष्ट है जिसे हटाया जाए। सिवायचक भूमि पर कोर्ट के आदेश के बावजूद ग्रामीणों सांवरा व कालू का अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है जिसे हटाया जाए।

गांव के सांसियान पनघट से विजयलाल के ट्रैक्टर, हल, टैंकर, पत्थरों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया जाए तथा अन्य अतिक्रमण भी हटाएं। मालावत ने कहा कि मांगें नहीं माने जाने तक अनशन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे