‘यह कागिसो रबाडा में अच्छी बात है कि वो सीखते बहुत जल्दी हैं’

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 जुलाई 2018, 1:07 PM (IST)

गॉल। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि कागिसो रबाडा में वो काबिलियत है कि वो डेल स्टेन से तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान ले सकते हैं और उसे बखूबी संभाल सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका इस समय श्रीलंका दौरे पर है। इस टेस्ट सीरीज से स्टेन लंबे अंतराल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्हें जनवरी में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में चोट लग गई थी।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने डु प्लेसिस के हवाले से लिखा है, स्टेन ने लंबे समय तक हमारे गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाली है, लेकिव अब मुझे लगता है कि रबाडा उनसे यह जिम्मेदारी ले सकते हैं। उनके पास योग्यता है। उनके पास नियंत्रण और तेजी है जिसके कारण वो विश्व कप में किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 23 वर्षीय रबाडा अब तक 30 टेस्ट में 143, 48 वनडे में 75 और 16 टी20 में 22 विकेट ले चुके हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कप्तान ने कहा कि मैंने उन्हें भारत दौरे से उभरते हुए देखा है। यह रबाडा में अच्छी बात है कि वो सीखते बहुत जल्दी हैं। वो उनका पहला उपमहाद्वीप का दौरा था और मुझे लगता है कि वो वहां से बहुत कुछ सीखकर लौटे हैं। दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद वो पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलेगा।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी