‘रियल मेड्रिड की टीम क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम से काफी बड़ी है’

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 जुलाई 2018, 12:17 PM (IST)

मेड्रिड। स्पेनिश लीग के अध्यक्ष जेवियर तबास का कहना है कि वे क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड करार से इस लीग के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं। रोनाल्डो ने स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड को छोडक़र सेरी-ए चैम्पियन जुवेंतस से हाथ मिला लिया है।

दोनों क्लबों के बीच ट्रांसफर पर समझौता 12.32 करोड़ डॉलर पर हुआ है। स्पेनिश समाचार पत्र मार्का को दिए बयान में तबास ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हम इस चीज पर काम कर रहे थे कि इस प्रकार के स्थानांतरण से अधिक प्रभाव न पड़े। तबास ने कहा, पहले मैं ऐसी चीजों से काफी चिंतित रहता था, लेकिन अब अधिक चिंतित नहीं रहता।

हमने ट्रांसफर विंडो पर अधिक रूप से निर्भर नहीं होने की सोच पर काफी काम किया है। स्पेनिश लीग में हम बड़े खिलाडिय़ों के नामों से काफी आगे हैं। जैसे रियल मेड्रिड की टीम क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम से काफी बड़ी है।

पेरिन को रोनाल्डो के साथ खेलने की उम्मीद नहीं


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रोम। इटली के गोलकीपर माटिया पेरिन ने बुधवार को अपने देश के शीर्ष क्लब जुवेंतस के साथ करार किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें हालांकि क्लब के नए सदस्य और स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ खेलने की उम्मीद नहीं है। पेरिन 2013 से गेनोया में खेल रहे थे। वे हालांकि रोनाल्डो के क्लब के साथ आने से हैरान नहीं हैं।

पेरिन ने कहा, यह खबर शानदार है क्योंकि वे विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। दो बार इटली के लिए मैदान पर उतर चुके पेरिन ने कहा कि रोनाल्डो के आने से इटली की फुटबॉल को फायदा होगा। उन्होंने कहा, जुवेंतस में हर किसी के लिए यह अच्छी बात है, लेकिन यह पूरी सेरी-ए लीग के लिए भी अच्छी खबर है। यह निश्चित ही विश्व की सर्वश्रेष्ठ लीग बन जाएगी।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी