परिवार नियोजन क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि और चिकित्साकर्मी सम्मानित

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जुलाई 2018, 10:24 PM (IST)

करौली। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट स्थित टाउन हॉल में संगोष्ठी और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर अभिमन्यु कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. रामरूप मीणा, आरसीएचओ डॉ. दिनेश मीणा, डिप्टी सीएमएचओ श्रीफूल मीणा, एएनएम राजकुमारी शर्मा सहित जिलेभर से आए जनप्रतिनिधि और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों और चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को परिवार नियोजन के लिए लोगों को जागरुक करने, लक्ष्य प्राप्ति और बेहतर उपलब्धि अर्जित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में परिवार नियोजन क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि अर्जित करने वाले जनप्रतिनिधियों और चिकित्साकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। जिले का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मंडरायल पंचायत समिति को मिला। इस अवसर पर मंडरायल प्रधान मौसम बाई को 2 लाख रुपए का चेक प्रदान कर पंचायत समिति को पुरस्कृत किया गया।
आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा


आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी




ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’